डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई महीनों के इंतजार के बाद नासा और इसरो का साझा मिशन Axiom-04 आज लॉन्च हो चुका है। 4 अंतरिक्ष यात्री स्पेस एक्स के ड्रैगन एअरक्राफ्ट में बैठकर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हुए हैं। शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) पिछले 41 साल में अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

शुभांशु शुक्ला की इस उड़ान पर पूरे देश की नजरें टिकीं थीं। मगर क्या आप जानते हैं शुभांशु को अंतरिक्ष में जाने की प्रेरणा कहां से मिली?

यह भी पढ़ें- Axiom-4 मिशन पर लखनऊ के शुभांशु शुक्ला की सफलतापूर्वक उड़ान भरने पर मां हो गईं काफी भावुक

शुभांशु ने शाहरुख की फिल्म के गाने से ली प्रेरणा

दरअसल शुभांशु शुक्ला की Axiom-04 प्लेलिस्ट सामने आई है, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान का सुपरहिट सॉन्ग 'यू ही चला चल राही' ऐड किया है। शुभांशु ने यह गाना अपनी लॉन्चिंग की तारीख के लिए चुना था। इसे सुनते हुए ही उन्होंने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी है।

Swadesh Yu hi chala chal rahi song