डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में लेकर गया फाल्कन 9 रॉकेट 8 मिनट के भीतर धरती पर सुरक्षित वापस आ गया है। स्पेस एक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को लेकर फाल्कन 9 रॉकेट (Falcon 9 Rocket) ने दोपहर 12 बजे के करीब अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी।

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हो गया है। वहीं, फाल्कन 9 रॉकेट फ्लोरिडा वापस आ गया है।

क्या है फाल्कन 9 रॉकेट?

बता दें कि फाल्कन 9 रॉकेट रीयूजेबल (reusable) है, जिसे एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स (SpaceX) ने बनाया है। यह दुनिया का पहला ऑर्बिटल क्लास रीयूजेबल रॉकेट है। यह रॉकेट स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में छोड़कर धरती पर वापस लौट आता है। फाल्कन 9 रॉकेट में 9 मर्लिन इंजन लगे हैं, जो पावर जनरेट करने के लिए केरोसिन और लिक्विड आक्सीजन का इस्तेमाल करता है। रॉकेट की तरह इसका इंजर भी रीयूजेबल है।

खबर अपडेट की जा रही है...